Last Updated: Tuesday, November 19, 2013, 09:27

मुंबई: राकांपा प्रमुख शरद पवार के महापौर के बंगले के निकट के इलाके का दौरा करने के बाद संकेत मिले है कि इस क्षेत्र में शिव सेना के दिवंगत सुप्रीमो बाल ठाकरे का स्मारक बन सकता है। बाल ठाकरे के स्मारक का मुद्दा विवाद बना हुआ है क्योंकि शिवसेना के कार्यकर्ताओं की मांग है कि यह स्मारक शिवाजी पार्क मैदान में ही बनाया जाना चाहिए।
महापौर का बंगला दादर में है। पवार इस मसले को सुलझाने के लिए आगे बढे हैं उन्होंने बंगले और निकटवर्ती भूखंड का दौरा किया। शिव सेना के सांसद एवं प्रवक्ता संजय रावत ने कहा कि पवार ने इस मामले पर शिव सेना अध्यक्ष अद्धव ठाकरे से चर्चा की ।
उन्होंने कहा, ‘ पवार ने उद्धव से बात की। उद्धव ने कहा कि स्मारक के मसले पर कोई कदम उठाना उनके लिए उचित नहीं होगा। पवार ने कहा कि वह इस मामले को उठाएंगे। सेना का एक प्रतिनिधिमंडल इससे पहले पवार से उनके आवास पर मिला था। पवार ने कहा कि इस मामले पर एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई जाएगी।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 19, 2013, 09:27