बैंगलोर ATM हमला: आंध्र प्रदेश में छिपा है फरार हमलावर?

बैंगलोर ATM हमला: आंध्र प्रदेश में छिपा है फरार हमलावर?

बैंगलोर ATM हमला: आंध्र प्रदेश में छिपा है फरार हमलावर?ज़ी मीडिया ब्यूरो
हैदराबाद/ बेंगलूरु : आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक के अधिकारियों ने आज कहा कि उनके पास एक ऐसे शख्स की सीसीटीवी फुटेज है जिसकी शक्ल काफी हद तक उससे मिलती है जिसने 19 नवंबर को बेंगलूरु के एक एटीएम में एक महिला बैंक अधिकारी पर हमला किया था।

बैंक अधिकारियों के हवाले से पुलिस ने बताया कि बीते 11 और 12 नवंबर को लिए गए फुटेज में दिख रहा है कि बैंक अधिकारी ज्योति उदय (38) के हमलावर की शक्ल का एक शख्स अनंतपुर के कादिरी में बैंक के एटीएम से दो मौकों पर पैसे निकाल रहा है । वह उसी कमीज को पहने हुए है और उसके पास वही बैग है जिसके साथ उसे बेंगलूर में एटीएम में हमले के वक्त के फुटेज में दिखाया गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कादिरी से फोन बताया, बैंक अधिकारियों ने हमें बताया है कि उनके एटीएम के सीसीटीवी फुटेज में उसी शख्स की शक्ल का एक व्यक्ति नजर आ रहा है जो बेंगलूर में एक महिला पर हमले का आरोपी है। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हमलावर से मिलती-जुलती शक्ल वाले संदिग्ध को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में हिरासत में लिए जाने की खबरों के संबंध में पूछने पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) कमल पंथ ने कहा, हमारे पास ऐसी कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया, हमलावर को पकड़ने के लिए हम विभिन्न सूत्रों पर काम कर रहे हैं। पुलिस ने हमलावर की गिरफ्तारी में सहायक सूचना देने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपए इनाम देने की भी घोषणा की है।

दूसरी ओर एटीएम लगे स्थानों की सुरक्षा की व्यवस्था करने के लिए बैंकों को सरकार से मिली अवधि समाप्त होने के बाद राज्य के गृहमंत्री केजे जॉर्ज ने कहा, हमने स्थाई रूप से बंद करने के लिए नहीं कहा है। वह सुरक्षा मुहैया कराने के बाद उन्हें खोल सकते हैं। सुरक्षा मुहैया कराने तक उन्हें एटीएम बंद रखने होंगे। इस हमले में महिला कर्मचारी के शरीर के दाहिने हिस्से को लकवा मार गया है।

First Published: Sunday, November 24, 2013, 22:34

comments powered by Disqus