Last Updated: Sunday, November 24, 2013, 23:05
एटीएम में महिला बैंक कर्मचारी पर हमला करने वाले व्यक्ति से मिली-जुलती शक्ल वाले व्यक्ति का फुटेज पुलिस ने जारी किया है। आंध्र प्रदेश पुलिस ने हमलावर से मिलती-जुलती शक्ल वाले व्यक्ति का फुटेज जारी किया है। फुटेज में वह हमले से आठ दिन पहले 11 नवंबर को कादीरी के एक एटीएम से पैसे निकालता दिख रहा है।