मोदी की मुंबई रैली में यूएस डिप्लोमेट को दिया न्यौता रद्द

मोदी की मुंबई रैली में यूएस डिप्लोमेट को दिया न्यौता रद्द

ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई : न्यूयॉर्क में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के साथ गलत बर्ताव से नाराज भाजपा ने रविवार को मुंबई में होने वाली नरेंद्र मोदी की महागर्जना रैली में शामिल होने के लिए वहां के वाणिज्य दूतावास को अपनी ओर से दिया गया न्यौता रद्द कर दिया है।

भाजपा महासचिव और महाराष्ट्र के प्रदेश प्रभारी राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि पार्टी ने मोदी की रैली के लिए अमेरिका समेत विभिन्न देशों के 141 वाणिज्य दूतावासों को न्यौता दिया था। उन्होंने कहा, ‘भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने रैली में आने के लिए ई-मेल के माध्यम से वाणिज्य दूतावासों को आम न्यौता दिया था। लेकिन भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के साथ न्यूयॉर्क में जो कुछ हुआ है, उसकी पृष्ठभूमि में अब हमने स्पष्ट रूप से अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को दिया गया न्यौता रद्द कर दिया है।’

मालूम हो कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के एमएमआरडीए मैदान पर आज भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की महागर्जना रैली होने जा रही है। इस रैली की सबसे खास बात यह है कि इसमें महानगर के 10 हजार चाय बेचने वालों को खास तौर से आमंत्रित किया गया है। नरेंद्र मोदी आज दोपहर करीब एक बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

First Published: Sunday, December 22, 2013, 09:11

comments powered by Disqus