Last Updated: Sunday, December 22, 2013, 09:11
न्यूयॉर्क में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के साथ गलत बर्ताव से नाराज भाजपा ने रविवार को मुंबई में होने वाली नरेंद्र मोदी की महागर्जना रैली में शामिल होने के लिए वहां के वाणिज्य दूतावास को अपनी ओर से दिया गया न्यौता रद्द कर दिया है।