Last Updated: Tuesday, October 22, 2013, 10:31

मुंबई : 26 वर्षीय एक ब्रिटिश नागरिक से एक सेल्समैन ने उस वक्त कथित तौर पर छेड़खानी की जब वह अपनी हमवतन दो महिलाओं के साथ उपनगरीय ओशिवरा इलाके में एक ऑटो रिक्शा पर सवार हुई। वह महिला एक नर्तक है और बालीवुड फिल्मों में काम करती है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान गौरव गुप्ता के तौर पर की गई है। उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
ओशिवरा थाने के वरिष्ठ निरीक्षक नसीर पठान ने बताया कि 26 वर्षीय पीड़िता अपनी दो सहेलियों के साथ शीरजी होटल के पास ऑटो रिक्शा में बैठी ही थी कि तभी गुप्ता ने उसे अनुचित तरीके से छुआ। महिला ने शोर मचाया जिसे वहां एक मॉल के निकट ड्यूटी पर तैनात कुछ कांस्टेबलों ने सुना। दो कांस्टेबल तब उस दिशा में दौड़े जिधर आरोपी भागा था और उसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि मीरा रोड इलाके में रहने वाले गुप्ता को ओशिवरा थाने लाया गया और आईपीसी की धारा 354 के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 22, 2013, 10:31