बसपा MP का दावा, नौकरानी की हत्या केस में फंसाया गया

बसपा MP का दावा, नौकरानी की हत्या केस में फंसाया गया

बसपा MP का दावा, नौकरानी की हत्या केस में फंसाया गयानई दिल्ली : अपनी घरेलू नौकरानी की हत्या के सिलसिले में पत्नी जागृति के साथ गिरफ्तार किये गये बसपा सांसद धनंजय सिंह ने सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में दावा किया कि उन्हें मामले में फंसाया गया है और वह अपनी पत्नी के अप्रत्याशित और हिंसक व्यवहार के कारण उनसे अलग रह रहे थे।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से लोकसभा सदस्य धनंजय ने अपनी जमानत अर्जी में कहा कि मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नौकरानी को 1 नवंबर से कथित तौर पर यातना देने की शुरुआत हुई और उसकी कथित तौर पर 4 नवंबर को मृत्यु हो गयी। इस अवधि में वह अपने लोकसभा क्षेत्र में थे।

धनंजय ने कहा कि उन्होंने यहां एक अदालत में तलाक के लिए पहले ही आवेदन दे रखा है क्योंकि यहां आरएमएल अस्पताल में डेंटल सर्जन के तौर पर कार्यरत उनकी पत्नी को बहुत गुस्सा आता है और वह हिंसक भी हो जाती हैं।

सांसद ने कहा कि पिछले साल मई में उन्होंने अपनी पत्नी के व्यवहार और मानसिक स्तर में बदलाव के लिए डॉक्टर से परामर्श लिया था लेकिन जागृति ने डॉक्टर की बताईं दवाएं जारी नहीं रखीं। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 11, 2013, 22:02

comments powered by Disqus