Last Updated: Friday, November 8, 2013, 00:47
दिल्ली पुलिस ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद धनंजय सिंह की पत्नी जागृति सिंह द्वारा प्रताड़ित एक और नौकरानी के बारे में खुलासा किया है। जागृति सिंह पर अपनी नौकरानी राखी भद्रा (35) की पीट-पीट कर हत्या करने और एक नाबालिग नौकर रामपाल (17) को गंभीर रूप से पीटने का आरोप है। मामले में जागृति सिंह को गिरफ्तार किया गया है।