Last Updated: Friday, November 8, 2013, 18:37
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : नौकरानी की हत्या मामले में गिरफ्तार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद धनंजय सिंह की पत्नी जागृति सिंह की जुल्मों की दास्तां एक-एक कर खुल रही है। जागृति सिंह के घर पर तैनात नाबालिग नौकर रामपाल ने आरोप लगाया है कि जागृति सिंह अक्सर उसे और अन्य नौकरों को पीटा करती थी।
रामपाल (17) की ओर से पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक नौकरों द्वारा छोटी गलती किए जाने पर भी जागृति सिंह उन्हें पीटा करती थी और उन पर बेइंतहां जुल्म ढाया करती थी। एफआईआर की एक कॉपी ज़ी मीडिया के पास भी उपलब्ध है।
रामपाल ने यह भी खुलासा किया कि ‘भाभी जी’ ने एक बार उसका गला दबाया था और उसके निजी अंगों पर मारा था।
रामपाल के मुताबिक बसपा सांसद की पत्नी उसके मुंह में दरवाजे की सिटकनी डाल दिया करती थी।
इस बीच, डॉक्टरों का एक पैनल लेडी हॉर्डिंग अस्पताल में नौकरानी राखी के शव का आज पोस्टमार्टम करने वाला है। दिल्ली पुलिस देव कुमार नाम के एक व्यक्ति की तलाश कर रही है। देव कुमार ही राखी और मीना को एक साल पहले पश्चिम बंगाल के नार्थ 24 परगना से दिल्ली लाया था।
First Published: Friday, November 8, 2013, 18:07