Last Updated: Monday, October 21, 2013, 10:08
नैनीताल/लखनऊ : नैनीताल में एक बस के घाटी में गिर जाने से उसमें सवार 16 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी। यह दुर्घटना कालाडुंगी शहर के नजदीक रविवार शाम को हुई। इस बस में लगभग 50 लोग सवार थे, जो बारापत्थर इलाके में एक शादी से लौट रही थी।
बस को मोड़ने के दौरान चालक का बस से नियंत्रण खो गया जिससे यह फिसल कर सड़क पर लगे डिवाइडर को तोड़ते हुए घाटी में गिर गई। इस घटना में 13 लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने अन्य लोगों को बस से बाहर निकाला।
एक अधिकारी ने बताया कि यह बस उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के मेरासराय के निवासी अजीम की शादी से लौट रही थी। दूल्हा-दुल्हन बस के पीछे एक कार में सवार थे और दोनों सुरक्षित हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 21, 2013, 10:08