मुंबई के कैंपा कोला कंपाउंड में तनाव, बीएमसी का बुलडोजर दस्ता पहुंचा

मुंबई के कैंपा कोला कंपाउंड में तनाव, बीएमसी का बुलडोजर दस्ता पहुंचा

मुंबई के कैंपा कोला कंपाउंड में तनाव, बीएमसी का बुलडोजर दस्ता पहुंचाज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: मुंबई के वर्ली में कैंपा कोला कंपाउंड में अवैध तरीके से बने 140 फ्लैटों को तोड़ने के लिए बीएमसी का अतिक्रमण हटाओ दस्ता मौके पर पहुंच गया है। कंपाउंड के बाहर बुलडोजर मंगवा लिए गए हैं। लोग इस कंपाउंड से निकलने को तैयार नहीं हैं। लोगों ने कंपाउंड का गेट बंद कर लिया है।

कंपाउंड खाली करने की मियाद खत्म होने के बाद मंगलवार को इस सोसायटी पर बुलडोजर चलाने के लिए बीएमसी का दस्ता यहां पहुंचा। लेकिन कंपाउंड के लोग बीएमसी और पुलिस के अधिकारियों को अंदर घुसने नहीं दे रहे थे। लोगों ने सोसायटी का गेट बंद कर दिया। बीएमसी के अधिकारी अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान सोसायटी के लोग बीएमसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि लोगों ने अगर घर खाली नहीं किया तो उन्हें जबरन निकाला जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद लोगों ने घर खाली करने से इनकार कर दिया है।

बताया जा रहा है कि बीएमसी इन फ्लैटों के पानी और बिजली को काटने को कोशिश करेगी। इससे पहले मंगलवार सुबह मीडिया के अंदर घुसने पर पांबदी लगा दी गई। बीएमसी ने 35 मालों में 140 फ्लैट्स को गैर-कानूनी करार दिया गया है। ये फ्लैट्स यहां 1981 से 89 के बीच बिल्डर और नेताओं की कथित मिलीभगत के चलते खड़े हुए। प्रभावित लोग इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में केस हार चुके हैं। फ्लैट खाली करने की मियाद रविवार को खत्म हो चुकी है।

कंपाउंड की सात इमारतों की 35 अवैध मंजिलों में करीब 100 परिवार रह रहे हैं। शिवसेना और भाजपा ने चेतावनी दी है कि जब नगर निगम के कर्मचारी इमारत को गिराएंगे तो वे आंदोलन कर रहे निवासियों का साथ देंगे। नगर निगम पर शिवसेना-भाजपा का ही कब्जा है।

First Published: Tuesday, November 12, 2013, 14:35

comments powered by Disqus