दिल्ली में एक अप्रैल से महंगी हो सकती है बिजली

दिल्ली में एक अप्रैल से महंगी हो सकती है बिजली

दिल्ली में एक अप्रैल से महंगी हो सकती है बिजलीज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: दिल्ली में एक अप्रैल से बिजली के दाम में बढ़ोतरी हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि एक अप्रैल 2014 से बिजली की कीमत में 28 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की जा सकती है।

दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली कंपनी टाटा पावर ने 29 जनवरी को दिल्ली सरकार को बिजली की कीमत बढ़ाने के लिए चिट्ठी लिखी थी। टाटा पावर की यह चिट्ठी ज़ी न्यूज के पास है।

टाटा पावर ने महंगी गैस और महंगी बिजली खरीद का हवाला देते हुए तत्कालीन केजरीवाल सरकार को चिट्ठी लिखकर बिजली के दाम बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन केजरीवाल ने टाटा पावर की चिट्ठी को दबाया था। केजरवाल ने अंबानी से बिजली सप्लाई छिनने की धमकी दी थी।

First Published: Tuesday, February 18, 2014, 13:21

comments powered by Disqus