Last Updated: Saturday, May 31, 2014, 15:41

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बदायूं बलात्कार-हत्याकांड के पीड़ित परिजन की मांग को मानते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है।
एक शासकीय प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने बदायूं की घटना की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार इस वारदात की सीबीआई से जांच कराने को तैयार है और इस सम्बन्ध में जल्द ही केन्द्र सरकार को अनुरोध पत्र भेज दिया जाएगा।
प्रवक्ता के मुताबिक समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को मामले की सीबीआई जांच की पीड़ित परिजन की मांग के बारे में बताया। इस पर उन्होंने मामले की तफ्तीश इस केन्द्रीय एजेंसी से कराने का फैसला किया।
गौरतलब है कि बदायूं के कटरा सादतगंज गांव में मंगलवार की रात को दो किशोरियों की सामूहिक बलात्कार के बाद एक बाग में फांसी पर चढ़ाकर हत्या कर दी गयी थी। पीड़ित परिजन ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी जिस पर आज उनसे मुलाकात करने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सहमति व्यक्त की थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 31, 2014, 15:41