केंद्र एक दिसंबर से एपीएम के तहत गुजरात को देगा CNG

केंद्र एक दिसंबर से एपीएम के तहत गुजरात को देगा CNG

अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने आज कहा कि केंद्र ‘एडमिनिस्ट्ड प्राइस मेकेनिज्म’ (एपीएम) के तहत दिल्ली और मुम्बई की दरों पर ही गुजरात के उपभोक्ताओं को सीएनजी की आपूर्ति के लिए सहमत हो गया है।

राज्य के उर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने यहां जारी एक बयान में कहा, हमने ऐतिहासिक विजय हासिल की है क्योंकि केंद्र ने भारतीय गैस प्राधिकरण को उसी कीमत पर गुजरात को सीएनजी आपूर्ति करने का निर्देश दिया है जिस कीमत पर एपीएम के तहत वह दिल्ली और मुम्बई में आपूर्ति करता है। उन्होंने कहा कि गुजरात को एक दिसंबर से वाहनों एवं घरेलू उपयोग के लिए सस्ती सीएनजी गैस मिलेगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 17, 2013, 09:31

comments powered by Disqus