जस्टिस चंद्रचूड़ होंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

जस्टिस चंद्रचूड़ होंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

मुंबई : बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति धनंजय चंद्रचूड़ को पदोन्नत कर इलाहाबाद उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि बंबई उच्च न्यायालय में दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश 54 वर्षीय न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ कल इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभालेंगे। हावर्ड यूनिवर्सिटी से कानून में परास्नातक की पढ़ाई कर चुके न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने पहले देश के उच्च न्यायालयों में वकालत की।

वकील रहते हुए वह जनहित याचिका से जुड़े मामलों सहित कई मुकदमों की पैरवी कर चुके हैं। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ 1998 में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किए गए थे। उन्हें मार्च 2000 में बंबई उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 30, 2013, 22:56

comments powered by Disqus