बलात्कार मामले में आसाराम के खिलाफ चार्जशीट दायर

बलात्कार मामले में आसाराम के खिलाफ चार्जशीट दायर

गांधीनगर: गुजरात पुलिस ने सूरत की एक महिला की शिकायत के आधार पर आसाराम के खिलाफ बलात्कार के मामले में आरोप पत्र दायर किया। आसाराम के खिलाफ बलात्कार के एक अन्य मामले में पहले ही राजस्थान के जोधपुर की अदालत में आरोप पत्र दायर किया जा चुका है।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जे बी पारिख की अदालत में दायर इस आरोप पत्र में आसाराम, उनकी पत्नी लक्ष्मी, पुत्री भारती और उनकी चार शिष्या- ध्रुवबेन, निर्मला, जस्सी और मीरा को आरोपी बनाया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ बलात्कार, अवैध तरीके से रोककर रखने और आपराधिक षडयंत्र करने का मामला दर्ज किया गया है। आरोप पत्र की प्रति उपलब्ध कराने के आरोपियों के आवेदन पर मजिस्ट्रेट 13 जनवरी को सुनवाई करेंगे। आसाराम अभी जोधपुर में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 9, 2014, 20:13

comments powered by Disqus