Last Updated: Friday, February 28, 2014, 12:59
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती की अगुवाई में कथित रूप से आधी रात के समय कुछ अफ्रीकी महिलाओं के खिलाफ की गयी छापेमारी मामले की न्यायिक जांच रिपोर्ट को दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग को आज सौंपी गई ।
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस को क्लीन चिट दी गई है लिहाजा तत्कालीन कानून मंत्री सोमनाथ भारती की मुश्किलें बढ़ सकती है। गौर हो कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान खिड़की एक्सटेंशन पर छापेमारी के दौरान यह विवाद हुआ था जिसमें दिल्ली पुलिस और सोमनाथ भारती के बीच कार्रवाई करने को लेकर विवाद हुआ था। पिछले महीने हुई इस घटना की उप राज्यपाल ने जांच के आदेश दिए थे जिसमें सोमनाथ भारती कथित रूप से शामिल थे ।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Friday, February 28, 2014, 10:20