हमले के खिलाफ प्रदर्शन हुआ हिंसक, बहली और बोरगांग में कर्फ्यू

हमले के खिलाफ प्रदर्शन हुआ हिंसक, बहली और बोरगांग में कर्फ्यू

हमले के खिलाफ प्रदर्शन हुआ हिंसक, बहली और बोरगांग में कर्फ्यू तेजपुर (असम) : असम-अरूणाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित चौलधोवा से चार और शव मिलने के एक दिन बाद, स्थानीय लोगों ने राजमार्ग पर हिंसक प्रदर्शन किया जिस पर पुलिस ने हवा में गोलियां चला दीं और बहली और बोरगांग क्षेत्रों में रविवार को कर्फ्यू लगा दिया गया।

जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, अरूणाचल प्रदेश उपभोक्ता अदालत के न्यायाधीश की एक कार सहित कई अन्य वाहनों में आग लगा दी जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और हवा में गोलियां चलाईं।

सोनितपुर के उपायुक्त ललित गोगोई ने कहा कि बहली और बोरगांग क्षेत्रों में रविवार शाम से अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालांकि स्थिति नियंत्रण में है।

अरूणाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित असम के सोनितपुर जिले में बेहाली वन्य क्षेत्र के तहत चौलधोवा के जंगलों से शनिवार शाम चार सड़े गले शव मिलने के बाद क्षेत्र में तनाव काफी बढ़ गया। इसके साथ ही, अरूणाचल प्रदेश के बदमाशों द्वारा चौलधोवा में 29 जनवरी को किए गए हमले में मरने वालों की संख्या 15 पहुंच गई। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 23, 2014, 23:52

comments powered by Disqus