Last Updated: Wednesday, October 30, 2013, 10:34
जालंधर : जालंधर शहर में मंगलवार को उस समय तनाव उत्पन्न हो गया जब आतंकवादी सिख संगठन दल खालसा ने यहां के व्यस्त चौक पर 1984 के दंगों से संबंधित भड़काऊ पोस्टर लगा दिए।
इन पोस्टरों को लेकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और उन्हें हटाने का प्रयास किया। पुलिस ने बाद में हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया। उन्होंने धार्मिक भावनाओं को अघात पहुंचाने वाले इस कृत्य के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दल खालसा के सदस्यों और अन्य सिख संगठनों ने खालिस्तान के समर्थन में नारे भी लगाए।
जालंधर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नरेश डोगरा ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच बहस के बाद अब स्थिति नियंत्रण में है। हमने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और क्षेत्र में स्थिति अब शांतिपूर्ण है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 30, 2013, 10:34