Last Updated: Friday, January 10, 2014, 09:03

नई दिल्ली : आप सरकार द्वारा भ्रष्टाचार से निबटने के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन पर पहले दिन करीब 4500 काल आने के बीच, मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें हर दिन औसतन करीब तीन हजार लिखित शिकायतें मिल रही हैं।
सूत्रों ने कहा कि इन शिकायतों को विभिन्न श्रेणियों में बांटने और उन्हें संबंधित विभागों में भेजने के काम में पहले से ही आठ से दस अधिकारियों को लगाया गया है। अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय को इससे पहले इतनी बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया नहीं मिली है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 10, 2014, 09:03