अब हर हफ्ते इलाके का दौरा करेंगे अरविंद केजरीवाल, सुनेंगे जनता की शिकायतें

अब हर हफ्ते इलाके का दौरा करेंगे अरविंद केजरीवाल, सुनेंगे जनता की शिकायतें

अब हर हफ्ते इलाके का दौरा करेंगे अरविंद केजरीवाल, सुनेंगे जनता की शिकायतेंनई दिल्ली : साप्ताहिक रूप से जन सुनवाई आयोजित करने की योजना को त्यागते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि इसके बजाय वह हर शनिवार को शहर के अलग अलग हिस्सों का दौरा कर दिल्लीवासियों से उनकी समस्याओं को जानेंगे।

पिछले शनिवार को दिल्ली सचिवालय के बाहर आयोजित पहले ‘जनता दरबार’ में भारी हंगामा होने के बाद यह फैसला लिया गया है। केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि लोगों को अपनी शिकायतें लेकर सचिवालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि जनता की समस्याएं सुनने के लिए मैं हर शनिवार को शहर के अलग अलग हिस्सों का दौरा करूंगा।

इससे पहले, दिल्ली में अपने पहले ‘जनता दरबार’ के अफरा-तफरी के बीच संपन्न होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब इस की सार्वजनिक बैठकें नहीं होंगी और सरकार नई व्यवस्था शुरू करेगी जहां लोग अपनी चिंताओं के बारे में ऑनलाइन, पत्र तथा फोन के जरिए बता सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे लोग भी हैं तो जो सिर्फ मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं तो मैं उनके लिए सप्ताह में एक दिन दो या तीन घंटों के लिए उपलब्ध रहूंगा। लोगों को अपनी शिकायतें लेकर हमारे पास आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उसके लिए हम कई दूसरे माध्यम शुरू कर रहे हैं।

बीते शनिवार को हुए ‘जनता दरबार’ के बारे में बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उस दिन बहुत लोग आ गए थे। हमने आज बैठक की। हम एक ऐसी व्यवस्था बना रहे हैं जहां लोग अपनी चिंताओं के बारे में ऑनलाइन रिपोर्ट कर सकते हैं। हम एक कॉल सेंटर भी स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग हमें लिख नहीं सकते वे कॉल सेंटर में फोन कर सकते हैं और अपनी शिकायतों के बारे में बता सकतें हैं। वे पत्र के जरिए भी शिकायतें भेज सकते हैं और हम यहां सचिवालय में सहायता बॉक्स भी बनाने जा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 14, 2014, 09:32

comments powered by Disqus