दिल्‍ली : धरना के चलते मेट्रो स्टेशन बंद, यात्रियों को दिक्कत

दिल्‍ली : धरना के चलते मेट्रो स्टेशन बंद, यात्रियों को दिक्कत

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरने के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने चार मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए और बसों का मार्ग बदल दिया जिससे यात्रियों को दिक्कतें पेश आ रही हैं।

दिल्ली पुलिस की ओर से देर रात जारी एक निर्देश पर डीएमआरसी ने चार मेट्रो स्टेशन पटेल चौक, केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और रेस कोर्स सुबह 6 बजे से बंद कर दिए हैं। डीएमआरसी के एक अधिकारी के अनुसार केन्द्रीय सचिवालय में ट्रेन बदलने तक की इजाजत नहीं दी गई। बदरपुर से केन्द्रीय सचिवालय आने वाली लाइन 6 की ट्रेनों को खान मार्केट मेट्रो स्टेशन पर खत्म कर दिया गया। यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी।

इस व्यवस्था के चलते केन्द्रीय सचिवालय इलाके- शास्त्री भवन, रेल भवन, संसद, नार्थ और साउथ ब्लाक- में काम करने वाले लोग सबसे ज्यादा परेशान हुए। लोगों की दिक्कतें तब और बढ़ गईं जब डीटीसी बसों के यात्रामार्ग बदल दिए गए। इससे लोगों को पैदल ही लंबी दूरी तय करनी पड़ी। नार्थ ब्लाक में काम करने वाले एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि हम खान मार्केटक स्टेशन पर उतरे और तकरीबन चार किलोमीटर पैदल चले। अनेक लोगों को आफिस पहुंचने में बहुत दिक्कत हुई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 21, 2014, 12:51

comments powered by Disqus