दिल्ली नर्सरी दाखिला: ताजा ड्रा के लिए अधिसूचना जारी

दिल्ली नर्सरी दाखिला: ताजा ड्रा के लिए अधिसूचना जारी

दिल्ली नर्सरी दाखिला: ताजा ड्रा के लिए अधिसूचना जारीनई दिल्ली : उच्च न्यायालय के आदेश के बाद दिल्ली सरकार ने नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए ताजा ड्रा कराने की अधिसूचना जारी कर दी है।

अधिसूचना में कहा गया है, ‘उच्च न्यायालय के आदेश से प्रभावित होने वाले सभी स्कूलों को ताजा ड्रा करा, चयनित उम्मीदवारों की सूची 7 अप्रैल तक प्रदर्शित करनी होगी इसके बाद दूसरी सूची 15 अप्रैल तक और अगर फिर से सूची जारी होती है तो 16 से 21 अप्रैल तक और 25 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।’ दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को शहर की सरकार को सभी सीटों के लिए ताजा ड्रा कराने का आदेश दिया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 8, 2014, 00:46

comments powered by Disqus