Last Updated: Friday, January 17, 2014, 14:34
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के दो मंत्रियों सोमनाथ भारती और राखी बिड़ला के व्यवहार को लेकर शुक्रवार को उपराज्यपाल नजीब जंग को एक रिपोर्ट सौंपी। इस रिपोर्ट में मंत्रियों के हस्तक्षेप भरे व्यवहार की शिकायत की गई है। उधर, दिल्ली पुलिस पर जमकर बरसने के एक दिन बाद आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रियों सोमनाथ भारती, राखी बिड़ला और मनीष सिसोदिया के साथ उपराज्यपाल से मुलाकात की और उनसे इस मसले पर चर्चा की। पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी भी इस दौरान मौजूद थे।
गौर हो कि दिल्ली सरकार में मंत्री सोमनाथ भारती और राखी बिड़ला ने कहा था कि उन्होंने दो अलग अलग मामलों में पुलिस की सहायता मांगी थी, जिनमें उन्होंने आरोप लगाया था कि संबद्ध अधिकारियों ने उन्हें सहयोग नहीं किया।
इससे पहले, केजरीवाल ने कहा कि वह उपराज्यपाल नजीब जंग से मिलकर यह मुद्दा उठाएंगे। भारती और राखी पर पुलिस के काम में हस्तक्षेप करने के आरोप से जुड़े सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि वे (मंत्री) खुद कोई जांच नहीं कर रहे हैं, बस इन मामलों में पुलिस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस का काम क्या है? क्या मादक पदार्थ गिरोह चलाने वालों, सेक्स गिरोह चलाने वालों, बलात्कारियों या अपनी बहू को जलाने वालों को पकड़ना दिल्ली पुलिस का काम नहीं है? केजरीवाल ने कहा कि मंत्री पुलिस को केवल कदम उठाने के लिए कह रहे हैं लेकिन दिल्ली पुलिस इसे अपने काम में हस्तक्षेप मान रही है। अगर यह हस्तक्षेप है तो पूरी दिल्ली उनके काम में हस्तक्षेप करेगी। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ और सेक्स गिरोहों के कारण ही बलात्कार की घटनाएं होती हैं। अपने मंत्रियों का बचाव करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनकी इन मामलों में शामिल पुलिसकर्मियों से कोई निजी दुश्मनी नहीं है।
उधर, राष्ट्रीय राजधानी में एक डेनिश महिला से सामूहिक बलात्कार होने के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तीखी आलोचना का सामना कर रहे दिल्ली पुलिस प्रमुख बीएस बस्सी ने कहा कि शहर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बल पर्याप्त रूप से सक्षम है। केजरीवाल द्वारा शहर के सुरक्षित हाथों में नहीं होने की बात कहे जाने के बारे में मीडियाकर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए बस्सी ने कहा कि मैं शहर के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि दिल्ली पुलिस अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त रूप से सक्षम है। आपको सुरक्षित रखने के लिए दिल्ली पुलिस हर संभव कदम उठा रही है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने दिल्ली पुलिस को आड़े हाथ लेते हुए इसे अत्यधिक समझौतावादी बताया था और इसपर उन दो मामलों में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया जिनमें सरकार के मंत्रियों ने कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने इनमें संलिप्त दो थानी प्रभारी और दो एसीपी को भी फौरन निलंबित करने की मांग की थी।
भारती अपने कुछ समर्थकों के पास बुधवार मध्य रात्रि में खिड़की गांव गए थे जहां एक भवन पर छापा मारने से इनकार करने के बाद पुलिस के एसीपी रैंक के अधिकारी से बहस हो गई। भारती का आरोप है कि उस इमारत से वेश्यावृति और मादक पदाथरें की तस्करी का रैकेट चलता है। भारती का दावा है कि हमने एसएचओ और पुलिसकर्मियों से उन्हें गिरफ्तार करने को कहा लेकिन उन्होंने हमारी एक न सुनी। उन्होंने हमसे कहा कि वह छापा नहीं मार सकते हैं। फिर मैंने कारण पूछा। हमने डीसीपी को फोन किया लेकिन उन्होंने हमारे फोन का जवाब नहीं दिया। हमने पुलिस आयुक्त को भी फोन किया लेकिन उन्होंने कुछ और कहा। मंत्री का दावा है कि स्थानीय लोग जानते हैं कि उस इमारत का इस्तेमाल नशीली दवायें और सेक्स रैकेट चलाने के लिए हो रहा है । पुलिस ने जब इमारत पर छापा मारने से इनकार किया तो बहस शुरू हो गई।
First Published: Friday, January 17, 2014, 13:26