लोजपा से गठबंधन के बाद बिहार बीजेपी में असंतोष

लोजपा से गठबंधन के बाद बिहार बीजेपी में असंतोष

पटना : लोजपा एवं आरएलएसपी के साथ चुनावी गठबंधन के बाद बिहार भाजपा में असंतोष सामने आया तथा सवर्णों के कुछ ताकतवर नेताओं ने केन्द्रीय नेतृत्व से इस बात की शिकायत की है कि उन्हें लोकसभा चुनाव के टिकटों का निर्णय करते समय शामिल नहीं किया गया।

सीपी ठाकुर, गिरिराज सिंह, अश्विनी कुमार चौबे और अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने यहां कारगिल चौक पर चाय पर चर्चा के दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से अपना असंतोष व्यक्त किया। इन नेताओं ने कल मुजफ्फरपुर में नरेन्द्र मोदी की रैली में हिस्सा नहीं लिया था। वे सुशील मोदी नीत गठबंधन से इसलिए नाराज हैं क्योंकि सवर्णों के दबदबे वाली सीटें यथा मुंगेर, बेगूसराय एवं नवादा नये गठबंधन भागीदारों लोक जनशक्ति पार्टी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को दी गई हैं।

असंतुष्ट चल रहे नेता इन सीटों पर स्वयं चुनाव लड़ना चाहते हैं या अपने रिश्तेदारों को इन पर उतारना चाहते हैं। नरेन्द्र मोदी के समर्थक गिरिराज ने बताया कि उन्होंने एवं अन्य नेताओं ने गुजरात के मुख्यमंत्री से कल हवाई अड्डे पर कुछ समय के लिए उस समय मुलाकात की जब वे रैली में भाग लेने के लिए मुजफ्फरपुर जा रहे थे। इस मुलाकात में इन नेताओं ने निर्णय लेने के प्रक्रिया में उन्‍हें हाशिये पर डालने के सुशील मोदी के रवैये की शिकायत की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 5, 2014, 00:41

comments powered by Disqus