Last Updated: Tuesday, October 22, 2013, 22:43
डौंड़ियाखेड़ा (उन्नाव) : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में डौंड़ियाखेड़ा गांव में राजा राव रामबक्श सिंह के किले में सोने के खजाने की खोज में जुटे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को मंगलवार की खुदाई होने तक कोई खास सफलता नहीं मिली है। 190 सेंटीमीटर गहराई तक खोदने के बाद विभाग ने काम बंद किया और बुधवार को खुदाई बंद रखे जाने की जानकारी दी।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक अधिकारी डॉ. पी.के. मिश्र ने बताया कि पांचवें दिन मंगलवार को 190 सेंटीमीटर तक खुदाई का कार्य संपन्न
हो सका है, लेकिन अब तक सोना की हकीकत का पता नहीं चला है। उन्होंने कहा कि खुदाई से सांस्कृतिक अवशेष मिलने के आसार प्रबल होते जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि संत शोभन सरकार के शिष्य ओम जी महराज ने दोहराया है कि अभी तो पौने दो मीटर खुदाई हुई है, 15 फीट की गहराई तक खुदाई होने पर संत शोभन सरकार की भविष्यवाणी सच साबित होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 22, 2013, 22:43