Last Updated: Wednesday, January 1, 2014, 15:37

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में मंगलवार को हुए भारी हिमपात के कारण आज लगातार दूसरे दिन भी घाटी देश के बाकी हिस्सों से कटी रही। जहां श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बुधवार को भी बंद रहा वहीं श्रीनगर हवाईअड्डे पर भी हवाई परिचालन बाधित रहा।
परिवहन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कल हुए हिमपात के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा। जवाहर टनल (सुरंग) के आसपास कई जगहों की सड़कें यातायात के लिए असुरक्षित बताई जाती हैं। 294 किलोमीटर का ये सड़क मार्ग कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र जरिया है जो कल पूरी घाटी में हुए भारी हिमपात के कारण बंद रहा।
प्रवक्ता ने बताया कि जब तक सड़क मार्ग को यातायात के लिए पूरी तरह से सुरक्षित नहीं बता दिया जाता तब तक इस पर यातायात बहाल नहीं हो सकती। हालांकि राजमार्ग पर किसी भी यात्री के फंसे होने की सूचना नहीं है। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि आज दूसरे दिन भी रनवे पर फिसलन के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर कोई भी विमान नहीं उतरा। उन्होंने बताया कि श्रीनगर हवाई अड्डे से अब तक किसी भी विमान ने न तो उड़ान भरी है और न ही कोई विमान उतरा है।
इस बीच, हिमपात के कारण बिजली आपूर्ति बाधित किए जाने से घाटी में कई जगहों पर सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। घाटी के ज्यादातर हिस्सों के निवासी कल सुबह से ही बिजली से वंचित हैं। हालांकि शहर और शहर से बाहर के ज्यादातर हिस्सों की प्रमुख सड़कें साफ हो गई हैं और शेष सड़कों से बर्फ हटाने का अभियान चल रहा है। पूरी घाटी में न्यूनतम तापमान में मामूली बदलाव देखा गया लेकिन लद्दाख क्षेत्र में पारा कल रात कई डिग्री ऊपर चढ़ गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 1, 2014, 15:37