Last Updated: Sunday, November 24, 2013, 17:34
मुंबई : एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में जाने जाने वाले पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को एक फर्जी मुठभेड़ कांड में बरी किए जाने के तीन माह बाद महाराष्ट्र सरकार ने बंबई उच्च न्यायालय में उसके खिलाफ अपील दायर की है।
नवंबर 2006 में फर्जी मुठभेड़ में रामनारायण गुप्ता उर्फ लखन भईया की हत्या करने के सिलसिले में कई पुलिसकर्मी समेत शर्मा और अनेक अन्य को आरोपित किया गया था। अभियोजन पक्ष के अनुसार उसी दिन गुप्ता की हत्या वरसोवा में नाना नानी पार्क में ‘फर्जी’ मुठभेड़ में कर दी गयी।
इस साल, 12 जुलाई को सत्र अदालत ने शर्मा को यह कहते हुए बरी कर दिया कि मामले मे उसकी संलिप्तता दिखाने वाला कोई प्रत्यक्ष या परिस्थिगत सबूत नहीं है। शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने यह शक जताते हुए गुप्ता और उसके दोस्त अनिल भेड़ा को वाशी से उठा लिया कि वह राजन गिरोह का सदस्य है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 24, 2013, 17:34