आसमान से बरसी ‘आग’, फिलहाल राहत नहीं

आसमान से बरसी ‘आग’, फिलहाल राहत नहीं

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में झुलसाती धूप के रूप में आसमान से मानो आग बरस रही है और इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के ज्यादातर हिस्से प्रचंड गर्मी से तपते रहे और मौसम की इस मार से फिलहाल राहत की कोई उम्मीद भी नहीं है। प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर 41 से 48 डिग्री के बीच पहुंचा पारा लोगों की परेशानी का सबब है और बढ़ती उमस की वजह से भी लोगों की दुश्वारियां और बढ़ गयी हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के सबसे गर्म स्थान रहे इलाहाबाद में पारा 48. 3 डिग्री रहा, जो सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा है। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक इलाहाबाद में जिले में पिछले कई दिनों से पड़ रही शदीद गर्मी की वजह से जनजीवन बेहाल है और उन्हें पंखे तथा कूलर भी राहत नहीं दे पा रहे हैं।

बांदा से मिली रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में भी पारा 48 डिग्री के करीब पहुंच गया। चिलचिलाती धूप और लू की वजह से दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। भीषण गर्मी के बीच कई जगहों पर बिजली नहीं आने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

कुछ यही हाल झांसी का भी रहा जहां अधिकतम तापमान करीब 46. 8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक था। इसके अलावा वाराणसी में 46. 7 डिग्री तथा आगरा में 46. 5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। राजधानी लखनउ में भी अधिकतम तापमान 46. 3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा था।

मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के ज्यादातर हिस्सों में प्रचंड गर्मी पड़ी। इस अवधि में मेरठ, वाराणसी, फैजाबाद, इलाहाबाद, कानपुर, लखनउ, बरेली, आगरा, गोरखपुर, मुरादाबाद तथा झांसी मंडलों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी उपर रहा। मौसम की इस मार से राहत मिलने के फिलहाल कोई आसार नहीं हैं। अगले 48 घंटे के दौरान भी ऐसी ही गर्मी पड़ने का अनुमान है।

(एजेंसी)

First Published: Saturday, June 7, 2014, 19:30

comments powered by Disqus