Last Updated: Thursday, April 24, 2014, 15:33
मुजफ्फरनगर: जिले के घासीपुर गांव में 20 वर्ष की एक लड़की के साथ कथित तौर पर चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया जिसमें उसका पति भी शामिल था। पुलिस अधीक्षक राकेश जॉली के अनुसार पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पति और उसके तीन दोस्तों ने 10 अप्रैल को उनके घर पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।
पीड़िता के पति राजकुमार और उसके दोस्तों धान सैनी, सीतू और आरिफ के खिलाफ आईपीसी की अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपी फरार हैं जिन्हें पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 15:33