Last Updated: Wednesday, January 15, 2014, 00:14
फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत के विरोध में प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और महिलाओं को लात घूसों से मारा, जिसके बाद मंगलवार को थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार रसूलपुर थाना क्षेत्र में बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से दो लोगों की मौत हो गयी और जब यह खबर फैली कि पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को छोड़ दिया है तो बड़ी संख्या में महिलाएं विरोध प्रदर्शन पर उतर आयी और सुभाष चौराहे पर जाम लगा दिया।
जाम हटाने पहुंचे रसूलपुर थाने के प्रभारी श्रीप्रकाश यादव तथा उनके साथी पुलिस कर्मियों ने महिलाओं पर लाठीचार्ज किया। वीडियो फुटेज में उन्हें महिलाओं को लात से मारते हुए देखा गया।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राकेश सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रसूलपुर थाने में तैनात थानाध्यक्ष श्री प्रकाश यादव और तीन सिपाहियों संजीव कुमार, नीरज व गिरिराज को महिलाओं के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
सिंह ने थानाध्यक्ष सहित तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिये जाने की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश चौधरी को जांच कर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 14, 2014, 19:42