Last Updated: Wednesday, April 16, 2014, 13:19
ज़ी मीडिया ब्यूरोलखनऊ : इंटरमीडिएट की छात्रा से एक युवक ने फेसबुक पर दोस्ती कर शर्मनाक हरकत कर डाली। इस छात्र ने पहले फेसबुक के जरिए दोस्ती की और परिवार से मिलवाने के बहाने घर बुलाया और फिर रेप किया। पीड़िता यूपी में रुद्रपुर (देवरिया) की रहनेवाली है।
परीक्षाएं खत्म होने के बाद लड़की शाहपुर क्षेत्र में रहने वाले मामा के घर आई हुई थी। एक हफ्ते पहले फेसबुक के जरिए गोरखनाथ क्षेत्र के नया गांव का एक युवक उसका दोस्त बना । चैटिंग के दौरान छात्रा का मोबाइल नंबर हासिल कर युवक ने फोन पर बातचीत शुरू कर दी।
कुछ दिनों के बाद भरोसा जीता और उसके बाद अपने घरवालों से मिलवाने के बहाने दोपहर उसे घर बुलाया और उसके साथ रेप किया। छात्रा ने जब इसकी शिकायत आरोपी के पिता से की तो उन्होंने उसे भगा दिया।छात्रा के मामा की शिकायत पर गोरखपुर के गोरखनाथ थाने में युवक और उसके पिता पर केस दर्ज किया गया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, April 16, 2014, 13:19