Last Updated: Tuesday, March 25, 2014, 09:11
नई दिल्ली : जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म ‘धूम’ की तर्ज पर तीन लोगों ने यहां करीब 12 लाख रूपये मूल्य के सोने की चोरी कर ली। चोर फिल्म से चोरी की योजना अपनाते हुए यहां के एक होटल के कमरे के फर्श को खोदकर एक दुकान में घुसे और इसके बाद उसकी बगल में स्थित आभूषण की एक दुकान में प्रवेश कर गए।
पुलिस ने बताया कि घटना का पता आज सुबह तब चला जब भरत ज्वेलर्स के मालिक मध्य दिल्ली के पहाड़गंज स्थित अपनी दुकान में पहुंचे। पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार ने कहा, ‘हालांकि चोरों ने 400 ग्राम भार के आभूषणों की चोरी कर ली, लेकिन वे बड़ी चोरी नहीं कर सके क्योंकि वे दुकान की तिजोरी को तोड़ नहीं पाए।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 25, 2014, 09:11