गुजरात: मोदी मंत्रिमंडल का विस्‍तार आज, 6 नए मंत्री होंगे शामिल । Gujarat: Modi`s Cabinet expands today, six new ministers will be included

गुजरात: मोदी मंत्रिमंडल का विस्‍तार आज, 6 नए मंत्री होंगे शामिल

गुजरात: मोदी मंत्रिमंडल का विस्‍तार आज, 6 नए मंत्री होंगे शामिलज़ी मीडिया ब्‍यूरो

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिपरिषद का विस्तार शुक्रवार को होगा और इसमें छह नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा। गुजरात के वित्त मंत्री और सरकारी प्रवक्ता नितिन पटेल ने कहा कि मंत्रिपरिषद का विस्तार शुक्रवार को होगा जिसमें छह नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा। फिलहाल नरेंद्र मोदी की सरकार में 16 मंत्री हैं।

कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पोरबंदर के सांसद विठल रदाडिया के बेटे जयेश रदाडिया समेत छह लोग आज नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाएंगे। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए रदाडिया ने उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर पोरबंदर सीट से फिर से विजय पाई थी जबकि उनके बेटे जयेश रदाडिया ने भाजपा के टिकट पर जेतपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत पाई।

गुजरात सरकार की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिन अन्य विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा उनमें जश्वतंसिंह भाभोर, दिलिपसिंह ठाकोर, छत्रासिंह मोरी, जैदरथसिंह परमार और वासन अहीर शामिल हैं। विज्ञप्ति के अनुसार सभी को राज्य मंत्री का दर्जा दिया जाएगा। दिसंबर 2012 के विधानसभा चुनाव के बाद यह मोदी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार होगा।

First Published: Friday, November 1, 2013, 09:10

comments powered by Disqus