गुजरात पुलिस पूछताछ के लिए आसाराम को अहमदाबाद ले गई

गुजरात पुलिस पूछताछ के लिए आसाराम को अहमदाबाद ले गई

गुजरात पुलिस पूछताछ के लिए आसाराम को अहमदाबाद ले गई जोधपुर : प्रवचनकर्ता आसाराम बापू को गुजरात के सूरत शहर की दो बहनों की यौन उत्पीड़न की शिकायत के सिलसिले में पूछताछ के लिए सोमवार दोपहर अहमदाबाद ले जाया गया।

तीन दिन पहले यहां की एक अदालत ने गुजरात पुलिस को आसाराम को हिरासत में लेने की इजाजत दी थी। दोनों बहनों ने आसाराम और उनके पुत्र के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी।

72 वर्षीय आसाराम को मुंबई के रास्ते अहमदाबाद ले जाया जाएगा और 2001 से 2006 के दौरान बलात्कार, यौन उत्पीड़न तथा अवैध रूप से बंधक बना कर रखने के मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अदालत ने गुजरात पुलिस को शुक्रवार को आसाराम को हिरासत में लेने की इजाजत दी थी लेकिन उनके समर्थकों की नाराजगी की आशंका के चलते गुजरात पुलिस ने उन्हें अहमदाबाद ले जाने के लिए अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का इंतजार किया। अहमदाबाद के डीसीपी मनोज निनामा अतिरिक्त पुलिस बल के साथ कल यहां पहुंचे और आसाराम को ले जाने के बारे में फैसला किया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसाराम को अहमदाबाद ले जाने में देर सोच विचार कर की गई। अधिकारी ने बताया कि गुजरात पुलिस आसाराम के खिलाफ नये मामले में पर्याप्त सबूत जुटाना चाहती थी क्योंकि यह घटना करीब 10 साल पहले हुई थी। उन्होंने कहा कि मौके से सबूत एकत्र करने के समय से गुजरात पुलिस को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और उन्हें आसाराम को हिरासत में लेने के लिए ठोस सबूत की जरूरत थी।

उन्होंने बताया कि यह रणनीति जोधपुर पुलिस ने अपनाई जिसने उन्हें गिरफ्तार करने में कुछ वक्त लिया। साथ ही, सबूत एकत्र करने के लिए छिंदवाड़ा, शाहजहांपुर और अहमदाबाद के लिए एक ही समय पर पुलिस टीमें भेजी गई।

अपने आश्रम में 16 साल की एक लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने को लेकर आसाराम को अगस्त में इंदौर में गिरफ्तार किया गया था। सूरत आधारित दोनों बहनों में बड़ी बहन ने आसाराम पर 1997 से 2006 के बीच अपना बार बार यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। उस वक्त वह अहमदाबाद शहर के बाहरी इलाके में स्थित उनके आश्रम में रह रही थी। वहीं, छोटी बहन ने आसाराम के बेटे साईं पर 2002 से 2005 के दौरान यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है जिस वक्त वह आसाराम के सूरत आश्रम में रह रही थी। (एजेंसी)






First Published: Monday, October 14, 2013, 18:18

comments powered by Disqus