आसाराम को अहमदाबाद ले जाने से हिचक रही गुजरात पुलिस

आसाराम को अहमदाबाद ले जाने से हिचक रही गुजरात पुलिस

जोधपुर : आसाराम के समर्थकों द्वारा हिंसा किए जाने के डर से गुजरात पुलिस के अधिकारी उसे अहमदाबाद ले जाने के संबंध में अभी भी अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। वे आसाराम को ट्रांजिट रिमांड पर अहमदाबाद ले जाने आए हैं।

गुजरात पुलिस दल के प्रमुख एसीपी जे. सी. पटेल ने कहा, ‘‘आसाराम को ट्रांजिट रिमांड पर अहमदाबाद ले जाने के संबंध में हम अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं और निर्देश मिलने के बाद ही इस संबंध में फैसला करेंगे।’’
पटेल ने कहा कि इसमें कुछ चुनौतियां हैं और ट्रांजिट के दौरान तथा अहमदाबाद में किसी भी ‘अप्रिय’ घटना से बचने के लिए हमें उनसे निपटना होगा।

गांधीनगर की अदालत से पेशी वारंट लेकर आए गुजरात पुलिस के इस दल ने बृहस्पतिवार को जोधपुर की अदालत में पेश होकर आसाराम को पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाने की अनुमति मांगी।

अदालत ने सूरत की दो बहनों द्वारा आसाराम और उनके पुत्र के खिलाफ दर्ज कराए गए यौन शोषण के मामले में कल गुजरात पुलिस को आसाराम को हिरासत में लेने की अनुमति दे दी।

पटेल ने कहा, ‘‘हमने शुक्रवार को ही जेल की सभी औपचारिकताएं पूरी कर लीं और अब हम आसाराम के संबंध में आगे के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 12, 2013, 22:35

comments powered by Disqus