Last Updated: Friday, October 18, 2013, 20:54

दरभंगा : यौन शोषण के आरोप में फरार चल रहे स्वयंभू संत आसाराम के पुत्र नारायण साईं की तलाश में गुजरात पुलिस बिहार के दरभंगा जिले के कुछ ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की परंतु पुलिस को अब तक कुछ ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है।
पुलिस के अनुसार गुजरात के सूरत सिटी की तीन सदस्यीय पुलिस टीम स्थानीय पुलिस के सहयोग से साईं और उसके एक सहयोगी की तलाश में दरभंगा के कई ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कमतौल थाना के अहियारी उरी गांव स्थित नारायण साईं के पिता आसाराम के आश्रम की भी तलाशी ली।
कमतौल थाना प्रभारी पंकज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस कौशल ठाकुर उर्फ हनुमान की तलाश कर रही थी, जिसका साईं के साथ करीबी रिश्ता माना जाता है। पुलिस को आशंका है कि हनुमान साईं के विषय में काफी कुछ जानता है। उन्होंने बताया कि आश्रम और हनुमान के घर में भी पुलिस ने छापेमारी की परंतु हनुमान के संबंध में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका।
सूत्रों के अनुसार साईं इस आश्रम में तीन बार आ चुके हैं। होली के मौके पर भी साईं यहां आए थे और अपने अनुयायियों के साथ होली खेली थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 18, 2013, 20:54