Last Updated: Monday, December 2, 2013, 23:02
जब तक उसके चेहरे पर झूठ और मक्कारी का नकाब था तब तक उसकी काली करतूतें दुनिया से छुपी थीं लेकिन जबसे उसका नकाब उतरा है तबसे वो भागता फिर रहा है पुलिस से बचने के लिए उसने अपना रूप भी बदला और ठिकाना भी अब खबर है कि शहर में आ गए हैं उसके कई डुप्लीकेट।