गुल पनाग बनीं चंडीगढ़ से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार

गुल पनाग बनीं चंडीगढ़ से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार

चंडीगढ़ : पूर्व मिस इंडिया और अभिनेत्री गुल पनाग को गुरुवार को चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) का उम्मीदवार घोषित किया गया।

पनाग (35) ने कहा कि देश व्यापक बदलाव की दहलीज पर खड़ा है और इस बदलाव का नेतृत्व आप एवं इसके नेता अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर देश के इतिहास में एक मौका होता है जब अलग थलग पड़े रहना कोई विकल्प नहीं होता है। हम व्यापक बदलाव की दहलीज पर खड़े हैं जिसका नेतृत्व आप एवं केजरीवाल कर रहे हैं। आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने संवाददाता सम्मेलन में पनाग की उम्मीदवारी का ऐलान किया।

पनाग से पहले आप इस क्षेत्र में मनोरंजन जगत की एक और हस्ती भगवंत मान को अपना उम्मीदवार बना चुकी है। वह पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले उसने दिवंगत हास्य कलाकार जसपाल भट्टी की पत्नी सविता भट्टी को चंडीगढ़ से अपना उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से कथित तौर पर समर्थन नहीं मिलने के कारण उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 13, 2014, 18:44

comments powered by Disqus