पढाई के लिए रिक्शा भी चलाया था: लालू

पढाई के लिए रिक्शा भी चलाया था: लालू

पढाई के लिए रिक्शा भी चलाया था: लालूपटना : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से आगे निकलने की कोशिश करते हुए राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद ने दावा किया कि वे चाय बेचने के अलावा अपनी पढाई जारी रखने के लिए रिक्शा भी चलाते थे।

पटना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि क्या आप जानते हैं कि वे राजभवन रिक्शा पर सवार होकर क्यों गए। क्योंकि हमने पटना के मीलर स्कूल में अपने पढाई जारी रखने के लिए रिक्शा भी चलाया है।

अपने 13 विधायकों को बिहार विधान सभा में पृथक समूह के तौर पर अंतरिम तौर पर मान्यता दिए जाने के खिलाफ लालू ने आज एक रिक्शा पर सवार होकर अपने पैदल मार्च करते हुए विधायकों और पार्टी के अन्य नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल डी वाई पाटिल से मुलाकात की थी।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के ट्रेन में चाय बेचने के दावे को गलत ठहराते हुए लालू ने स्वयं को असली चाय बेचने वाला ठहराते हुए कुछ दिनों पूर्व यह खुलासा किया था कि वे बचपन में पटना के वेटनरी कालेज इलाके में अपने बढे भाई की चाय की दुकान में अपनी पढाई के साथ चाय भी बेचा करते थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 26, 2014, 10:00

comments powered by Disqus