Last Updated: Thursday, March 6, 2014, 18:29
उत्तराखंड के एक निजी डीम्ड विश्वविद्यालय में मैकेनिकल इंजीनियरिंग पढ़ाने वाले शिक्षक अरविंद मिश्रा ने लगातार छह दिन और पांच रातों से पढ़ाते हुए गुरुवार सुबह एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित कर दिया । मिश्रा से पहले यह कीर्तिमान पोलैंड के शिक्षक इराल मुझावाजी के नाम था जो उन्होंने लगातार 121 घंटे पढ़ाकर बनाया था ।