Last Updated: Sunday, October 20, 2013, 19:18
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम को लेकर सहमति करीब-करीब बन गई है। सूत्रों ने बताया कि भाजपा चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए हर्षवर्धन के नाम पर मुहर लग गई है। सूत्रों ने बताया कि हर्षवर्धन का नाम तय है और इसकी घोषणा बाद में की जा सकती है।
वहीं, चुनाव समिति के इस फैसले से पार्टी के नेता विजय गोयल नाराज बताए जा रहे हैं। गोयल खुद को मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे मान कर चल रहे हैं। गोयल ने इस मामले को लेकर पार्टी के आला नेताओं के साथ मुलाकात भी कर चुके हैं।
सूत्रों ने बताया कि विजय गोयल ने धमकी दी है कि यदि उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाया जाता है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। विजय गोयल बैठक से नाराज होकर चले गए हैं।
First Published: Sunday, October 20, 2013, 19:18