कांग्रेस सांसद की अर्जी पर केजरीवाल से जवाब तलब

कांग्रेस सांसद की अर्जी पर केजरीवाल से जवाब तलब

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने आप नेता एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ दायर कांग्रेस सांसद मानहानि याचिका पर आज उनसे जवाब तलब किया। न्यायमूर्ति एके पाठक ने कहा कि प्रतिवादी को नोटिस जारी करें। याचिका से संबंधित मूल दस्तावेज चार हफ्तों में दाखिल किए जाएं। न्यायमूर्ति पाठक ने फरीदाबाद सांसद अवतार सिंह भडाना की याचिका पर सुनवाई के लिए 6 मई की तारीख मुकर्रर की।

बहरहाल, अदालत ने सांसद की याचिका पर यह कहते हुए कोई अंतरिम आदेश देने से इनकार कर दिया कि जेल तक से लोग जीत रहे हैं। आम अवाम इन सब के बारे में बहुत परेशान नहीं हैं। भडाना ने अपनी मानहानि याचिका में इस आधार पर केजरीवाल से एक करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति की मांग की है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें ‘भ्रष्ट’ करार दे कर उनकी छवि बिगाड़ी है।

सांसद ने याचिका में दलील दी है कि केजरीवाल ने इस साल 31 जनवरी को एक सार्वजनिक बयान में उन्हें ‘भारत के सर्वाधित भ्रष्ट लोगों’ में से एक बताया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 19, 2014, 18:39

comments powered by Disqus