आंध्र प्रदेश में बारिश का कहर जारी, 32 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में बारिश का कहर जारी, 32 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में बारिश का कहर जारी, 32 लोगों की मौतहैदराबाद : आंध्र प्रदेश के कई जिलों में पिछले पांच दिन से हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है। वर्षाजनित घटनाओं में अब तक 32 लोगों की जान जा चुकी है और सैकड़ों करोड़ रुपए की फसल और संपत्ति का नुकसान हुआ है। इस दौरान निचले इलाकों के 78 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

अगले 48 घंटे के दौरान भारी से भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए अधिकारियों को आशंका है कि हालात और बिगड़ सकते हैं। शनिवार शाम तक आपात राहत शिविरों की संख्या बढ़ाकर 178 से 207 कर दी गई, जहां निचले इलाकों से हटाए गए 78,745 लोगों को रखा गया है।

बारिश से 6.78 लाख हेक्टेयर इलाके में खड़ी फसल तबाह हो गई, 1,668 पशुओं की मौत हुई, 5,100 किलोमीटर लंबी सड़कें और 1,020 छोटे सिंचाई टैंकों को नुकसान पहुंचा। बारिश ने राज्य के तीन क्षेत्रों में फैले 16 जिलों के 472 मंडलों के अंतर्गत आने वाले 4,040 गांवों पर कहर बरसाया है।

इस दौरान 1,628 झोपड़ियों सहित कुल 15,000 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनकी वजह से हजारों लोग बेघर हो गए। प्रभावित इलाकों में करीब 580 चिकित्सा दलों को भेजा गया है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के 12 दलों को भी तैनात किया गया है।

राज्य के मुख्य सचिव पी के मोहंती ने जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर उन्हें हालात पर लगातार नजर बनाए रखने और राहत अभियानों में तेजी लाने को कहा है।

मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने जिलाधीशों से कहा है कि वह पिछले तीन दिन में वर्षाजनित घटनाओं में मरने वाले लोगों के परिजन को अनुदान राशि वितरित करें और विस्थापित लोगों को जरूरी सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करें। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 26, 2013, 18:10

comments powered by Disqus