पश्चिम बंगाल में बारिश से तबाही, युवक की मौत

पश्चिम बंगाल में बारिश से तबाही, युवक की मौत

कोलकाता : कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल में पिछली रात हुई मूसलाधार बारिश की वजह से शनिवार को एक मकान गिरने से एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। भारी वर्षा के चलते रेल और सड़क यातायात बाधित है। पुलिस ने बताया कि कॉटन स्ट्रीट पर एक बहुमंजिली इमारत का हिस्सा गिरने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

100 से अधिक जगहों पर सड़कों और गलियों में टखनों से लेकर घुटनों तक जलभराव देखा गया। जिसके चलते यातायात बाधित रहा। मौसम कार्यालय से बताया गया कि पूर्वी मिदनापुर की कई जगहों, बर्दवान, दक्षिण 24 परगना जिलों में शनिवार दोपहर तक 100 मिलीमीटर वर्षा हुई।

प्रांतीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जी.सी. देबनाथ ने बताया, `शहर में औसत 105 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि डायमंड हार्बर (दक्षिण 24 परगना) में सर्वाधिक 213 मिलीमीटर वर्षा हुई। बर्दवान के कुछ हिस्सों, बीरभूम पूर्व और पश्चिम मिदनापुर एवं हावड़ा में 100 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई।`

मौसम कार्यालय इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दे चुका है। स्थिति में रविवार दोपहर तक सुधार होने की संभावना है। शहर के महापौर सोवोन चटर्जी ने कहा कि स्थिति पर नियंत्रण के लिए नगर पालिका युद्धस्तर पर काम कर रही है। भारी बारिश की वजह से रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है। दक्षिण पूर्वी रेलवे ने भारी बारिश और तटीय ओडिशा, आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल में बाढ़ की वजह से कुछ लंबी दूरी की ट्रेनें रद कर दी हैं। कुछ ट्रेनें अन्य रेल मार्गों से निकाली जा रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 26, 2013, 19:23

comments powered by Disqus