Last Updated: Wednesday, November 13, 2013, 13:15
तिरवनंतपुरम: केरल की राजधानी और इसके आस पास के इलाकों में कल रात भर हुई भारी बारिश से शहर के बाहरी एवं निचले इलाकों में पानी भारी भर गया और यहां रेल सेवाएं बाधित हुई हैं।
रेल पटरियों पर हुए जलजमाव और जगह जगह जमीन धसने की वजह से यहां सेंट्रल स्टेशन पर आने और यहां से खुलने वाली कुछ ट्रेनों को आशिंक या पूर्ण रूप से रद्द करना पड़ा है। बुधवार दोपहर तक रेल यातायात फिर से बहाल होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक, तिरवनंतपुरम शहर में पिछले 24 घंटों के दौरान नौ सेंटीमीटर बारिश हुई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 13, 2013, 13:15