आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से तबाही, 17 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से तबाही, 17 लोगों की मौत

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में लगातार चौथे दिन आज भी जारी भारी बारिश के प्रकोप के कारण 17 लोगों की मौत हो गई और निचले इलाकों में रह रहे 67,419 लोगों को अपने घर छोड़कर जाना पड़ा। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि बारिश आज लगातार चौथे दिन भी जारी रही। वर्षाजनित विभिन्न हादसों में 17 लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य लोग लापता है।

उन्होंने बताया कि बारिश से प्रभावित तटीय जिलों में 135 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। बारिश के कारण करीब 2.4 लाख हेक्टेयर भूमि में खड़ी धान, मक्का, कपास, लाल चना और अन्य फसलें पानी में डूब गईं हैं। राहत और बचाव कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के नौ दल तैनात किए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि बारिश के कारण 3050 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 110 पशु मारे गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कुरनूल जिले में 117 लघु सिंचाई टैंकों में दरारें पड़ गयीं तथा मंदिर शहर-श्रीसीलम को जाने वाली सड़क पर भूस्खल हुए। यातायात का मार्ग बदल दिया गया है। मौसम विभाग ने कल कहा था कि अगले 48 घंटे के दौरान तटीय आंध्र और तेलंगाना के सभी जिलों में छिटपुट स्थानों पर भारी से लेकर काफी भरी बारिश होगी। उसने इसी अवधि के दौरान रायलसीमा के छिटपुट स्थानों पर भी इसी तरह की बारिश का अनुमान लगाया था।

उत्तर पूर्वी मानसून और पिछले तीन दिनों से बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बने रहने से भारी बारिश हुई और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों खासकर तटीय आंध्रप्रदेश और रायलसीमा में जनजीवन प्रभावित रहा। तटीय जिले के शहरों एवं गावों में जलभराव से यातायात अवरूद्ध हो गया। हैदराबाद के निचले इलाकों में भी पानी भर गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 25, 2013, 19:45

comments powered by Disqus