Last Updated: Friday, June 6, 2014, 20:29
ठाणे: अपनी पत्नी की कथित तौर पर फिल्म बनाकर उसका वीडियो पोर्नोग्राफिक साइट पर डालने को लेकर 28 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
नवघर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजय कुरंडकर ने कहा कि उस व्यक्ति की पत्नी ने पुलिस से शिकायत की कि उसके पति ने ऐसा धन कमाने के लिए किया क्योंकि वह बेरोजगार है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर आशीष गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुप्ता ने भायंदर क्षेत्र में नवघर निवासी गुप्ता को गिरफ्तार किया।
उसपर भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत आरोप लगाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 6, 2014, 20:29