Last Updated: Wednesday, December 25, 2013, 19:42
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की ओर से आ रहे इन संकेतों के बीच कि वह दिल्ली में पंद्रह साल के शीला सरकार के शासनकाल के दौरान भ्रष्टाचार के कथित मामलों की जांच करा सकती है, कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बनने जा रही सरकार ने अगर किसी तरह के राजनीतिक बदले की भावना से काम किया तो वह चुप नहीं बैठेगी।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि अगर किसी पार्टी ने अपना राजनीतिक झगड़ा निपटाने का प्रयास किया तो हम निश्चित रूप से आवाज उठाएंगे। भ्रष्टाचार पर आप के रूख का उललेख करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार से मुकाबला करना हर मुख्यमंत्री का दायित्व है। जब वे शपथ लेते हैं तो वे भ्रष्टाचार से लड़ने की भी शपथ लेते हैं। यह जरूरी नहीं कि चुनाव घोषणा पत्र में इसका जिक्र किया जाए। उन्होंने इस बात को दोहराया कि आप को सरकार के गठन में कांग्रेस के समर्थन में कोई बदलाव नहीं आया है। उन्होंने कहा कि पार्टी नयी सरकार को सिर्फ विधानसभा में ही अपना समर्थन देगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 25, 2013, 19:42