Last Updated: Friday, October 25, 2013, 23:39
मुंबई : बाल ठाकरे के नाम पर हाल में खुले एक निगम अस्पताल में ‘हिंदू हृदय सम्राट’ विशेषण पर राकांपा की आपत्तियों के जवाब में शिवसेना ने आज कहा कि ‘मौलाना अबुल कलाम आजाद’ के नाम में ‘मौलाना’ भी आपत्तिजनक है।
उपनगर जोगेश्वरी में नवनिर्मित ट्रामा केयर अस्पताल का नाम ‘हिंदू हृदय सम्राट बाला साहब ठाकरे अस्पताल’ रखा गया है। राकांपा ने कल अस्पताल के नाम में हिंदू हृदय सम्राट विशेषण पर आपत्ति जताई थी।
शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने आज नाम का बचाव करते हुए कहा कि शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे को देश के लोगों ने यह उपाधि प्रदान की थी। राउत ने कहा कि राकांपा अगर धार्मिक जुड़ाव के कारण इसके खिलाफ है तो इसे आजाद के नाम से पहले ‘मौलाना’ के उपयोग का भी विरोध करना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 25, 2013, 23:39